DIGITAL DESK JHARKHAND:- देवघर-प्रख्यात फ़िल्म अभिनेत्री रेखा के साथ फिल्म और संतूर साबुन,कोबरा परफ्यूम जैसे ब्रांड का एड कर चुकी अभिनेत्री अनुपमा गुप्ता बाबा नगरी पहुंची और बाबा के दर पर हाजरी लगाई।वहीं इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अनुपमा ने कहा कि छोटे शहर की रहने वाली लड़कियां भी बड़ी कामयाबी और ऊंची मंजिल को हासिल कर सकती है बस जरूरत है हौसला बुलंद करने की।हमारे झारखंड की लड़कियां आज आसमान छू रही है,छोटे शहर से हैं तो कुछ नहीं हो सकता यह सोंच बिल्कुल गलत है।
सभी को अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए जिससे कामयाबी हासिल होने के बाद काफी प्रसन्नता होती है।मुझे यह प्लेटफार्म मिला है और आने वाले समय में कामयाबी हासिल करूं इसके लिए बाबा बैद्यनाथ के द्वार पर हाजिरी लगाने पहुंची हूं।बचपन से ही अभिनय करने का शौक था जिसे मेरे पति उमेश कुमार गुप्ता के प्रयास से मेरा सपना पूरा हो रहा है।
मेहनत के बल पर सभी अपने सपनें को कर सकते हैं पूरी