DIGITAL DESK DELHI:- आईपीएल 2022 का शेड्यूल लगभग तय हो गया है। टी20 लीग के नए सीजन की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है। एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते उद्घाटन मैच में उसे ही मौका मिलेगा।
मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। 2 नई टीमों के बढ़ने से मैच की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी। बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टी20 लीग का पूरा सीजन इस बार देश में ही आयोजित किया जाएगा। क्रिकबज की खबर के अनुसार, आईपीएल 2022 का आगाज 2 अप्रैल से हो सकता है।
पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। मैच बढ़ने से इस बार लीग 60 दिन से अधिक समय तक चल सकती है। फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है। हालांकि सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे। 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर खेलने होंगे।