कोलकाता: कोलकाता भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो.शमी के खिलाफ अलीपुर कोर्ट ने घरेलू हिंसा केस के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं अदालत द्वारा बार बार सम्मन जारी करने के बाद भी मो.शमी अदालत में पेश नही हुए थे।
इधर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया की बोर्ड मंगलवार को मो.शमी के वकील से मिलकर पूरे मामले की जानकारी हासिल करेगा उसके बाद ही मो.शमी के आगामी साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट श्रृंखला में शामिल करने या न करने का फैसला करेगा।
मो.शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कोर्ट में घरेलू हिंसा,बेवफाई,और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे जिसकी वजह से बीसीसीआई ने मो.शमी का अनुबंध रोक लिया था बीसीसीआई की जांच में मो.शमी को क्लीन-चिट मिलने के बाद केंद्रीय अनुबंध में शामिल कर लिया गया था।