DIGITAL DESK JHARKHAND:- देवघर के नगर और जसीडीह थाना क्षेत्र के सीमा पर डढ़वा नदी फिल्ट्रेशन प्लांट के समीप एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। शव को देखने से स्थिति स्पष्ट होती है कि चार-पांच दिन पहले इसकी हत्या की गई होगी। और इसे यहां पर फेंक दिया गया है । शव का हाथ और पैर बांधा हुआ था जबकि गला रेत कर उसकी हत्या की गई इसके अलावा सर भी कुचला पाया गया ।
शव को छुपाने के लिए पत्थर से बांधकर इसे इस नदी में डूबाया गया है। स्थानीय लोगों ने आज नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी उसके बाद नगर थाना और जसीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त शुरू कर दी वहीं मौके पर पहुंचे देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि स्पष्ट रूप से यह हत्या का मामला है किन परिस्थिति में और कैसे हत्या हुई है
और इसकी पहचान क्या है इन तमाम बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है हालांकि इस शव के बरामदगी में एक नया पेच खड़ा हो गया है यह शव डढ़वा नदी में मिला है जो कि जसीडीह थाना और नगर थाना के सीमा पर है ऐसे में अभी तक पुलिस यह नहीं स्पष्ट कर पाई है कि यह क्षेत्र जसीडीह थाना का मामला है या देवघर नगर थाना का फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।