DIGITAL DESK JHARKHAND:- देवघर। झारखंड सरकार के कृषि सहकारिता मंत्री बादल पत्र लेख ने 12 करोड़ 50 लाख के योजनाओं का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम 2 करोड़ 50 लाख की लागत से नए थाना भवन का शिलान्यास किया गया दूसरा 10 करोड़ की लागत से बनने वाला सारवां एवं भंडारो आसन ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया मौके पर कृषि मंत्री ने जानकारी देते बताया कि सारवां एवं सोनारायथाड़ी प्रखंड के सभी घरों में अजय नदी से जल नल योजना के तहत पेयजल के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने कहा गया
इस क्रम में पाकुड़ के अमड़ापाड़ा सड़क दुर्घटना में सारवां प्रखंड के दो लोगों की मौत हो गई थी। उक्त घटना को लेकर कृषि मंत्री मृतक के घर पहुंच परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि हम आपके हर सुख दुख में साथ है साथ ही दोनों के परिजनों को 1 ,1 लाख का चेक प्रदान किया
इस अवसर पर प्रखंड प्रधान मुकेश कुमार,वीडियो जहूर आलम, सीओ वैभव कुमार सिंह, पुलिस अंचल निरीक्षक मनोज कुमार, थाना प्रभारी कुमार अभिषेक,भंडारों पंचायत प्रधान बबीता देवी, सारवा पंचायत प्रधान रामकिशोर सिंह, विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव कृषि मंत्री के अनुज विक्रम पत्र लेख कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, मुबारक अंसारी, दीपक झा , सकील अंसारी, अनिल राउत, संजय दत्ता, अनिल मंडल, रोहित यादव, सहित अन्य उपस्थित थे।