DIGITAL DESK JHARKHAND:- देवघर।मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाख कोशिश के बावजूद भी पशु तस्करी का कारोबार जारी है। बुधवार को साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर तस्करों को बेच दिया जाता है। और ट्रक के माध्यम से बंगाल एवं भागलपुर भेज दिया जाता है। सबसे बड़ी बात तो इसमें यह है कि तस्करों को तो कोई पुलिस का परवाह ही नहीं है। पशु तस्करी का भंडार मोहनपुर हाट से शुरू होता है। सब यहां आपको नजर आएंगे। बुधवार के ठीक एक दिन पूर्व
मंगलवार को ही मोहनपुर हाट में पशु तस्करी का कारोबार किया जाता है।
-काफी मजबूत है माफियाओं की सूचना तंत्र-
सूत्रों की माने तो मंगलवार और बुधवार को अवैध पैसे उगाए करने वाले दलालों की सूचना तंत्र काफी मजबूत है। जिले के पदाधिकारी गाड़ी खुली या नहीं उनकी गाड़ी किधर जाने वाली है। चप्पे-चप्पे पर इनकी आदमी तैनात रहते हैं और पल-पल की खबर उनके मोबाइल पर मिल जाते हैं। आखिर कब तक चलेगा ऐसे पशु तस्करी का काला बजारी कब तक रहेगा प्रशासन चुप।
-किन-किन इलाकों के रास्ते से ले जाया जाता है पशुओं को-
डुमरिया, जयपुर, तीर नगर सरांवा सड़क होते हुए सहित इलाकों से पशुओं को खफाया जा रहा है।