वैलेंटाइन डे के दिन सभी कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं और तमाम साथ में समय बिताते हैं। जबकि तमाम लोगों के लिए सिंगल रहना भी अच्छा होता है। आपको अपने लिए समय मिलता है और आराम से अपनी जिंदगी एंजॉय करते हैं। धड़कते दिल एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नज़र आते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जो काफी कोशिशों के बाद भी अपने लिए सच्चा प्यार नहीं ढूंढ पाते। वैलेंटाइन डे सिंगल लोगों के लिए काफी पीड़ादायक होता है, तो प्रेरणादायक भी। इन्हीं तन्हा दिलों को लेकर सोशल मीडिया में अभी से मीम्स आने लगे हैं। यह दिन सिगंल्स के लिए काटना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उन्हें हर जगह कपल्स नज़र आ रहे होते हैं। सोशल मीडिया पर सिंगल्स के लिए कुछ मीम्स वायरल हो रहे हैं।
आगे पढ़ें...