रांची,झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सत्ताधारी गठबंधन ने गुरुवार को राज्य के 2,46,012 किसानों के 980 करोड़ रुपये का लोन माफ करने की घोषणा की है। झारखंड के कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने 2,46,012 किसानों के पचास हजार रुपये तक का लोन माफ करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि झारखंड कृषि लोन माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
आगे पढ़ें...