सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के आने वाले एपिसोड्स में एक खतरनाक फायर सीन होगा, जिसमें अदिति (माही शर्मा) एक दुकान में फंस जाएगी, जहाँ आग लगी होगी। दुकान के बाहर खड़ी सविता (गीतांजली तिकेकर) बढ़ती आग से माही को बचाने के लिये दौड़ेगी। उसके पास खड़े लोग उसे आग में जाने से रोकेंगे, लेकिन सविता नहीं रूकेगी, क्योंाकि उसे उस समय केवल अपनी बेटी दिखाई देगी। इन एक्टरर्स ने आग वाले इस जोखिम से भरे सीन की शूटिंग में आई चुनौतियों का अपना अनुभव बताया है।
आगे पढ़ें...